पारिवारिक कलह में पिता ने दो बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगाई, शख्स बचा, दोनों मासूम लापता
1 min read
वाराणसी। वाराणसी जिले के चिरईगांव चौबेपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पारिवारिक कलह के चलते चांदपुर निवासी दुर्गा सोनकर (30) ने अपने दो मासूम बेटों के साथ रिंग रोड स्थित भवनपुरा पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी।
घटना सोमवार दोपहर करीब 12 बजे की है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तत्काल सूचना पुलिस और परिजनों को दी। घटना के दो घंटे बाद तक एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। उधर, दोपहर 1:50 बजे दुर्गा सोनकर को मुस्तफाबाद रेता के सामने गंगा में बहता हुआ देखा गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, दुर्गा सोनकर के दोनों पुत्र संदीप (07) और आशीष (05) लापता हैं। उनकी तलाश की जा रही है। बच्चों की तलाश में स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ प्रशासनिक मदद भी ली जा रही है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद रामकिशुन यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन से गंगा किनारे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
