कोचिंग से लौट रहीं चार छात्राओं से छेड़खानी, शोहदों ने पकड़ा दुपट्टा, बोले- उठा ले चलो
1 min read
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के एक मोहल्ले में कोचिंग से लौट रहीं चार छात्राओं के साथ छेड़खानी की गई। आरोपियों ने सरेराह छात्राओं का दुपट्टा पकड़ा और उठा ले जाने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी दो पुत्रियां और दो भतीजी एक कोचिंग में पढ़ती हैं। चारों एक साथ कोचिंग जाती हैं। चारों छात्राएं रविवार को दोपहर घर लौट रही थीं। तभी रास्ते में एक मोहल्ले में दुकान पर बैठे चार युवक उन्हें देखकर अश्लील हरकतें करने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने दो छात्राओं का दुपट्टा पकड़ लिया और कहने लगे कि उठा ले चलो 20-25 लाख रुपये खर्च कर मामला निपटा लेंगे।
थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में थाना रामचंद्र मिशन अंतर्गत मोहल्ला मिश्रीपुर निवासी फूल मियां, सरताज, हुसैन और सादमान के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।
पुवायां क्षेत्र में छात्र ने छात्राओं को रोककर उनसे अभद्रता की। गाली-गलौज कर अश्लील शब्द कहे। इससे डरी छात्राओं ने कोचिंग जाना छोड़ दिया। उधर दूसरे पक्ष ने भी छात्राओं के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुवायां क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री और भतीजी गांव में ही कोचिंग के लिए जाती हैं। एक छात्र ने दोनों को रास्ते में रोक लिया और अश्लील बातें करने लगा। मना करने पर गाली-गलौज कर धमकी दी। छात्राओं ने शिक्षक को बताया तो उसने आरोपी छात्र को कोचिंग से भगा दिया। आरोप है कि इससे नाराज छात्र ने कोचिंग से घर जा रही पुत्री और भतीजी को रास्ते में रोक लिया और धमकी दी। भतीजी को आरोपी ने धक्का देकर गिरा भी दिया, जिससे उसे चोट भी आई। जानकारी मिलने पर वह आरोपी के घर शिकायत करने गए तो उसके परिजनों ने भी गाली-गलौज कर धमकी दी। पुलिस के रिपोर्ट दर्ज नहीं करने से परेशान पुत्री और भतीजी ने कोचिंग जाने से मना कर दिया। थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर आई हैं। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
