आजमगढ़ : शहर के बीचो-बीच भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी बरामद, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
1 min read
आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार शाम शहर के मुख्य चौक के समीप फराश टोला की गली में छापेमारी की। सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक गोदाम से 2 क्विंटल 90 किलोग्राम अवैध आतिशबाजी बरामद की, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बरामद आतिशबाजी में विभिन्न प्रकार के पटाखे शामिल थे, जिनमें बम, रॉकेट, चरखी, अनार और चटाई आदि थे, जो कई गत्तों में भरे हुए थे। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई प्रदेश में हाल के दिनों में पटाखों से संबंधित घटनाओं के बाद शासन के निर्देश पर की जा रही है।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम के दुकानदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि एक दिन पहले सरायमीर में भी पुलिस ने इसी तरह की कार्रवाई की थी। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी है, और सूचनाओं के आधार पर आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
