आजमगढ़ : जेल खाते से ₹52 लाख की धोखाधड़ी मामले में एक और महिला गिरफ्तार, अब तक छह आरोपी गिरफ्तार
1 min read
आज़मगढ़। जिला कारागार के सरकारी खाते से धोखाधड़ी कर करीब 52 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में पुलिस ने एक और अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में अब तक कुल छह अभियुक्तों/अभियुक्ताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बात दे कि बीते 10 अक्टूबर को जिला कारागार आजमगढ़ के अधीक्षक आदित्य कुमार द्वारा थाना कोतवाली में तहरीर दी गई थी कि जेल के सरकारी खाते से ₹52,85,000/- की अवैध निकासी की गई है। जांच में सामने आया कि बंदी रामजीत यादव उर्फ संजय पुत्र रामाश्रय यादव के खाते में ₹2,60,000/- ट्रांसफर किए गए थे।
कार्यालय में कार्यरत रहते हुए बंदियों ने वरिष्ठ सहायक मुशीर अहमद और चौकीदार अवधेश कुमार पाण्डेय की मदद से जेल अधीक्षक की चेकबुक निकालकर फर्जी हस्ताक्षर कर धनराशि का दुरुपयोग किया।
कारागार के सभी खातों की पासबुक व चेकबुक की अभिरक्षा वरिष्ठ सहायक मुशीर अहमद के पास थी, जबकि बैंक संबंधी कार्य चौकीदार अवधेश पाण्डेय करता था। विवेचना के दौरान सतमी देवी पत्नी रामासरे निवासी जमुवा सागर, पोस्ट पतिलागौसपुर, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ तथा नीतू पत्नी रामजीत यादव का नाम प्रकाश में आया।
शहर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अभियुक्ता सतमी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं रविवार को दोपहर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुकदमे से संबंधित अभियुक्ता नीतू यादव पत्नी रामजीत यादव निवासी जमुआ सागर, थाना बिलरियागंज को बवाली मोड़ चौराहा, भवरनाथ के पास स्थित चाय की दुकान से गिरफ्तार कर लिया।
