Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : मायके में विवाहिता का फांसी पर लटका मिला शव

1 min read

आजमगढ़। पवई थाना क्षेत्र के भभरिया रैदा गांव में शनिवार को विवाहिता का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। मायके पक्ष ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पति सहित पांच लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है। पवई थाना क्षेत्र के भभरिया रैदा गांव निवासी राजेश की बेटी 26 वर्षीया काजल का विवाह दो साल पूर्व अंबेडकर नगर जिले के अहरौली थाना क्षेत्र के बेलवाना गांव निवासी राजकुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। कुछ दिन से प्रताड़ना से तंग आकर विवाहित अपने मायके में रहने लगी। मायके में ही शनिवार की दोपहर में घर के भीतर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गांव के लोग जुट गए गए। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। काजल की मां मीता देवी की तहरीर पर पुलिस ने पति, दो ननद और सास-ससुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही हे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *