Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ में आज एक घंटा रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मण्डल के तीनों जिलों की करेंगे समीक्षा बैठक

1 min read

आजमगढ़। जिले में गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह हाई-अलर्ट मोड में है। कलेक्ट्रेट से लेकर शहर की सड़कों तक तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया गया है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए प्रशासन तथा पुलिस दिनभर सक्रिय रहे और सभी विभागों को सख्त निर्देश जारी किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 10 बजे जनपद पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। जिसमे आजमगढ़ के अलावा मऊ और बलिया जिले के अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद 11.05 बजे पुन: हेलीकाप्टर द्वारा जौनपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और साफ-सफाई से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नगर पालिका की टीमों द्वारा पिछले तीन दिनों से शहर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्ट्रेट परिसर, मार्गों और महत्वपूर्ण स्थानों पर पेंटिंग व सफाई कार्यों को भी अंतिम रूप दिया गया है। मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड पर हेलीपैड तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए पुलिस लाइन आजमगढ़ में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय ब्रीफिंग हुई। बैठक में जनपद के सभी अन्य जिलों के राजपत्रित व अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थित रही। एसएसपी ने निर्देश दिया कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कानून-व्यवस्था पूर्णत: नियंत्रित रहे और कहीं भी भीड़, जाम या अव्यवस्था जैसी स्थिति न होने पाए। सभी ड्यूटी प्वाइंटों पर पुलिस कर्मियों को अधिकतम सतर्कता और अनुशासन के साथ तैनाती के निर्देश दिए गए। उन्होंने जनता से शालीन व्यवहार पर बल देते हुए कहा कि पुलिस की संवेदनशील और सकारात्मक छवि हर स्थिति में बरकरार रहनी चाहिए। डीएम ने प्रशासन और पुलिस के बीच समन्वय को मजबूत बनाए रखने तथा सभी तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूरा करने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 11 दिसंबर को कलेक्ट्रेट, थाना कोतवाली क्षेत्र में दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। कार्यक्रम स्थल के 5 किलोमीटर क्षेत्र में सभी प्रकार के ड्रोन उड़ान/संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *