आज़मगढ़ : दिनदहाड़े रुपए से भरा झोला छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
1 min read
आज़मगढ़। जनपद में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के भोरा मकबूलपुर निवासी सरिता पत्नी दिनेश यादव शुक्रवार 15 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे सिविल लाइन स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से अपने खाते से 50 हजार रुपये निकालकर झोले में रख लिए। झोले में पहले से मौजूद 12 हजार रुपये और कुछ आवश्यक कागजात भी थे। बताया गया कि बैंक से निकलने के बाद जब सरिता रोडवेज के पास पहुंचीं, तभी दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश झोला छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना से घबराई पीड़िता ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और बदमाशों की तलाश की जा रही है।
