Latest News

The News Complete in Website

लड़की को लड़की से हुआ प्यार, हेमा बन गई हेमंत, दो युवतियोंं ने आपस में रचाई शादी

1 min read

महोबा। चरखारी कस्बे में रहने वाली हेमा पर उसकी सहेली पूजा के प्यार का ऐसा जादू चला कि वह हेमा से बदलकर हेमंत हो गई। दोनों सहेलियों ने आपस में शादी रचा ली। घर पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच उनका परिजनों ने स्वागत किया। यह अनोखा प्रेम विवाह बुंदेलखंड समेत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। सामाजिक और पारंपरिक मान्यताओं को दरकिनार करते हुए अब वे साथ रहेंगी। हेमा खुद को हेमंत कहलवाना पसंद करती हैं।

चरखारी कस्बे के छोटा रमना मोहल्ले का है। इस मोहल्ले में रहने वाली हेमा (20) दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहकर फल की दुकान चलाती है। वह बचपन से ही लड़कों की तरह रहना पसंद करती थी और परिजनों ने भी उसे लड़के के तौर पर ही परवरिश दी। करीब तीन वर्ष पहले हेमा की मुलाकात मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला क्षेत्र में रहने वाली पूजा (18) से हुई। पूजा दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के यहां रहती थी। दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली। दोनों के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। तीन वर्षों तक चले इस रिश्ते के बाद दोनों युवतियों ने सामाजिक मान्यताओं की परवाह किए बिना ही छह अक्तूबर को दिल्ली में ही कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज के बाद हेमा और पूजा बृहस्पतिवार को चरखारी पहुंचीं, जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बहू के रूप में पूजा को घर लेकर पहुंचने पर हेमा के परिजनों ने जमकर स्वागत किया। हेमा उर्फ हेमंत की मां ने कहा कि उन्होंने पूजा को अपनी बहू स्वीकार किया है। परिवार के लोगों के साथ ही रिश्तेदार और मुहल्ले के लोग मुंह दिखाई के लिए पहुंच रहे हैं।

जैसे ही दोनों युवतियों के परिजनों को इस रिश्ते के बारे में पता चला तो पूजा के परिवार ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया जबकि हेमा के माता-पिता ने ज्यादा विरोध नहीं किया। समय गुजरने पर दोनों परिवारों के लोग इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए। पूजा ने बताया कि परिवार के विरोध के बावजूद वह अपने फैसले पर अडिग रही। उन्होंने मन से हेमा को अपना पति स्वीकार किया है। इसलिए पीछे हटने का सवाल ही नहीं ह

पति के रूप में शादी रचाने वाली हेमा का कहना है कि वह अपनी पत्नी पूजा से बहुत प्यार करती है। वह अब पूजा के लिए खुद को पूरी तरह बदल देगी। भविष्य में जेंडर चेंज सर्जरी कराने का प्रयास करेंगी। इसलिए उसने अपना नाम भी हेमंत रख लिया है। हेमा का कहना है कि यदि सर्जरी नहीं हो सकेगी तो भी दोनों साथ रहेंगे। दिल्ली में एक साथ रहते हुए हेमा ने पति की तरह फल की दुकान चलाकर परिवार का खर्च उठाया जबकि पूजा ने पत्नी की तरह घर की जिम्मेदारी संभाली हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *