Latest News

The News Complete in Website

पीएम आवास योजना शहरी : दो लाख लाभार्थियों को वितरित किए 2094 करोड़, सीएम बोले- आपने गंदी दूर की हमने माफिया

1 min read

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 2 लाख 9 हजार 421 लाभार्थियों के खातों में प्रथम किस्त की 2094 करोड़ रुपये की धनराशि अंतरित की। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में सीएम ने इसे गरीब, मध्यम वर्ग और शहरी जरूरतमंदों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकाय में नोडल अधिकारी तैनात कर सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी लाभार्थी के साथ कोई गड़बड़ी न हो। निर्माण सामग्री समय पर और उचित दर पर मिले तथा किस्तें समयबद्ध जारी हों।

सीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक क्रांति लेकर आया है। लोग अब स्वच्छता से रहने लगे हैं। सरकार ने माफिया को दूर किया और आपने गंदगी को। इससे प्रदेश आगे बढ़ गया। आज 2,094 करोड़ 21 लाख रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है। प्रथम किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी को एक लाख रुपये मिलेंगे। 75 प्रतिशत निर्माण पूरा होने पर दूसरी किस्त एक लाख रुपये और अंतिम किस्त 50 हजार रुपये की दी जाएगी। इस तरह प्रत्येक परिवार को कुल ढाई लाख रुपये की सहायता मिलेगी। कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्चुअल रूप से संबोधित किया।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री एके शर्मा, मंत्री राकेश कुमार राठौर, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सदस्य बृजलाल, संजय सेठ, विधायक डॉ. नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और लाभार्थी मौजूद रहे।

लाभार्थियों से बोले, पीएम को लिखें पत्र

सीएम ने कहा कि मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आवास योजना की पहली किस्त मिलना लाभार्थियों के लिए विशेष सौगात है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए उनसे प्रधानमंत्री को धन्यवाद पत्र लिखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पीएम मोदी के विजन और नेतृत्व का परिणाम है। वर्ष 2017 से 2025 के बीच 19.75 लाख शहरी परिवारों को आवास दिया गया। आवास केवल छत नहीं, बल्कि स्वावलंबन की नींव है। आवास के साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने अयोध्या व सोनभद्र के उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे आवास मिलने के बाद परिवारों ने ई-रिक्शा, डेयरी जैसे कार्य शुरू कर आर्थिक आत्मनिर्भरता हासिल की। पीएम ने रोटी, कपड़ा और मकान की सुविधा हर गरीब को दी है।

62 लाख आवास दिए: सीएम ने कहा कि सर्वाधिक लाभार्थी वाले जिलों में गाजियाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, प्रतापगढ़, अलीगढ़, बिजनौर, कुशीनगर, प्रयागराज, अयोध्या और महाराजगंज शामिल हैं। पिछले नौ वर्षों में प्रदेश में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 62 लाख से अधिक परिवारों को आवास का लाभ दिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *