Latest News

The News Complete in Website

आजमगढ़ : मणिकर्णिका घाट के प्राचीन मंदिरों के ध्वस्तीकरण के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

1 min read

आजमगढ़। काशी के पावन मणिकर्णिका घाट पर स्थित प्राचीन एवं पौराणिक मंदिरों के ध्वस्तीकरण को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को कड़ा विरोध दर्ज किया। दिनांक 20 जनवरी 2026 को आयोजित इस विरोध कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक की गरिमामय उपस्थिति रही, जबकि कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने किया।इसी क्रम में आम आदमी पार्टी आजमगढ़ इकाई की ओर से महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर इस गंभीर विषय पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई। प्रेस को जारी बयान में जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि मणिकर्णिका घाट हिंदू धर्म का अत्यंत पवित्र स्थल है, जहां मोक्ष की मान्यता जुड़ी हुई है। ऐसे ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल पर प्राचीन मंदिरों का ध्वस्तीकरण करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को आहत करने वाला है और यह सनातन परंपरा, सांस्कृतिक विरासत तथा संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार पर सीधा हमला है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह घटना किसी विदेशी आक्रांता के समय नहीं, बल्कि स्वतंत्र भारत में, केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में हुई है। इसके बावजूद केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की चुप्पी अत्यंत चिंताजनक है। प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि विकास के नाम पर इतिहास, परंपरा और धार्मिक विरासत को नष्ट करना किसी भी लोकतांत्रिक सरकार को शोभा नहीं देता। यदि ऐसे मामलों में समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में अन्य पौराणिक और धार्मिक स्थलों पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है, जिससे सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता प्रभावित होगी। पार्टी की ओर से मांग की गई कि मणिकर्णिका घाट पर ध्वस्त किए गए सभी प्राचीन मंदिरों का तत्काल पुनर्निर्माण कराया जाए, इस कृत्य के लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो तथा भविष्य में बिना जनसहमति और धार्मिक संस्थाओं की अनुमति के किसी भी धार्मिक, पौराणिक या ऐतिहासिक स्थल के साथ छेड़छाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। जिला महासचिव रमेश मौर्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी मानती है और इस मुद्दे पर आवश्यकता पड़ने पर देशव्यापी जनआंदोलन भी खड़ा किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि महामहिम राष्ट्रपति इस विषय पर संज्ञान लेकर केंद्र और राज्य सरकारों को ठोस कार्रवाई के निर्देश देंगी। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिशान अहमद, बाबूराम यादव, संजय यादव, एडवोकेट एम.पी. यादव, तनवीर रिज़वी, छोटेलाल, उमेश यादव, अन्नू राय, इसरार अहमद, रामप्रसाद यादव, अजीत यादव, पंकज यादव, विशाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *