खनन रोकने गई SDM व तहसीलदार की टीम पर हमला, गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
1 min readमुरादाबाद। भोजपुर में खनन रोकने गई एसडीएम व तहसीलदार की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। गन्ने के खेत में गाड़ी फंसने पर आरोपित उन्हें छोड़कर भाग खड़े हुए। लेखपाल की ओर से भोजपुर थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है।
भोजपुर के धर्मपुर के लेखपाल सर्वेश कुमार के अनुसार, ढेला नदी पर अवैध खनन की सूचना पर टीम पहुंची थी। एसडीएम, तहसीलदार खनन अधिकारी व पुलिस संग सभी पहुंचे थे। टीम को देखते ही खनन माफिया के लोगों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया जिससे अफरा तफरी मच गई।
गाड़ी फंसने पर आरोपित भाग खड़े हुए। शिकायती पत्र पर भोजपुर पुलिस ने सात आठ अज्ञात के विरुद्ध खान एवं खनिज अधिनियम, लोक सेवक पर हमला, सरकारी काम में बाधा समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिखकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।