सीएम योगी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को दिया निर्देश, सरकार काे बताएं ओबीसी समाज की अपेक्षाएं
1 min readलखनऊ। सरकार अब प्रदेश के पिछड़े वर्ग की अपेक्षाओं और उनकी आशाओं का पता लगाएगी। इसके लिए राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोग के पदाधिकारी जिलों में जाकर ओबीसी समाज से संवाद करेंगे। संवाद के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर आयोग सरकार को बताएगा कि ओबीसी समाज की सरकार से क्या आशा-अपेक्षाएं हैं? हाल ही के लोकसभा चुनाव में भाजपा की सीटें कम होने के पीछे सपा और कांग्रेस की पिछड़ा वर्ग में सेंधमारी को बड़ा कारण माना जाता है। ओबीसी वर्ग को बड़े पैमाने पर जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई माह से खाली पड़े उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्षों और सदस्यों के पद पर पिछले दिनों तैनाती कर दी।