दारोगा लाखों रुपये के साइबर ठगी के शिकार, मुकदमा
1 min readरामपुर। स्थानीय थाने पर तैनात एक दारोगा के खाते से दो लाख 73 हजार 582 रुपये साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। उन्होंने खुद लाखों रुपये की ठगी का थाने में मुकदमा दर्ज कराया। थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर इंद्रदेव सिंह ने बताया कि 29 सितंबर को साइबर ठग का उनके मोबाइल पर फोन आया। उन्होंने फोन पर हेलो-हेलो कहा आप कौन बोल रहे हैं परंतु कोई जवाब नहीं आया और मोबाइल बंद हो गया। कुछ देर बाद भी फोन नहीं चालू हुआ तो उसे मोबाइल की दुकान पर दिखाया। दुकानदार ने बताया कि सिम खराब हो गया है। रविवार होने की वजह से सिम चालू नहीं हो सका। सोमवार को पुनः इस नंबर पर सिम चालू हुआ तो मोबाइल पर खातों से पैसा निकलने का मैसेज आने लगा। देखते ही देखते चार अलग-अलग खातों से कुल 2 लाख 73 हजार 582 रुपये निकल चुके थे। चारों खातों में वही मोबाइल नंबर बैंक में दर्ज था। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना हुई है। मुकदमा दर्जकर जांच के लिए भेजा गया है।