अक्टूबर माह का कार्यक्रम कई मायनों में अविस्मरणीय रहा
1 min readअफ़गानिस्तान, आर्मेनिया, थाईलैंड देश से कार्यक्रम में उपस्थित दोस्तों ने निराला की कविताओं की दी यादगार प्रस्तुति
सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ की कविताओं पर आधारित ‘क से कविता – हैदराबाद’ के अक्टूबर माह का कार्यक्रम कई मायनों में अविस्मरणीय रहा। कविता पाठ करने वालों में हमारे सदस्य तो जुड़े ही, साथ ही अफ़गानिस्तान, आर्मेनिया, थाईलैंड देश से कार्यक्रम में उपस्थित दोस्तों ने निराला की कविताओं की यादगार प्रस्तुति दी। बात यदि नई पीढ़ी की करें तो स्कूल के बच्चों से ले कर विश्वविद्यालय तक के विद्यार्थियों की सहभागिता रही। मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में तो कार्यक्रम का आयोजन ही किया गया, इसके अतिरिक्त हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, IIIT Hyderabad, और English and Foreign Languages University Hyderabad को मिला कर चार विश्वविद्यालय से विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। उपस्थित सदस्यों में से कई लोगों ने इस कार्यक्रम की सहजता की बात की और कई लोग जो सिर्फ दर्शक बनने के उद्देश्य से आए थे, कार्यक्रम की सहजता देखकर खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी निराला की कविताओं का पाठ किया। कार्यक्रम के बाद, देर तक जिस तरह चाय-समोसे के साथ उपस्थित सदस्य एक-दूसरे से वार्तालाप करते रहे, यह कार्यक्रम की सफलता दर्शाता है। कविता से प्रेम, कार्यक्रम में सहजता और आपसी संवाद यही मूल-मंत्र ले कर तो हम चले थे। इसे मूर्त रूप में देखना हम सब के लिए सुखद है। कार्यक्रम की तस्वीर और वीडियो की प्रतीक्षा आपको भी है और हमें भी, लेकिन तब तक के लिए यह Group Picture आप सबों के लिए। (प्रस्तुति – प्रवीण प्रणव)।