बंगलूरू से वाराणसी आ रही अकासा एयर के विमान में बम की सूचना से हड़कंप, यात्रियों के छूटे पसीने, इमरजेंसी लैंडिंग
1 min readनई दिल्ली। बंगलूरू एयरपोर्ट से वाराणसी आने वाली अकासा एयर की फ्लाइट क्यू पी 1612 में मंगलवार को टेकऑफ होने के बाद विमान में बम रखे होने की सूचना विमानन कंपनी के ऑफिसियल एक्स हैंडल पर मिली, जिसके बाद अकासा एयर के ग्राउंड स्टाफ ने पायलट को सूचित किया। पायलट ने तत्काल नजदीकी एयरपोर्ट हैदराबाद एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद विमान हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुआ। लैंड होने के बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया और पूरे विमान की जांच की गई। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।जानकारी के अनुसार अकासा एयर का विमान क्यू पी 1612 बंगलूरू से अपने निर्धारित समय अपराह्न साढ़े तीन बजे वाराणसी के लिए उड़ान भरा। विमान उड़ने के लगभग आधे घंटे बाद सूचना मिली कि विमान में बम है। विमान की हैदराबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसके बाद क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर्स को गेट से बाहर निकाला। फ्लाइट में 186 पैसेंजर्स थे। विमान से यात्रियों को उतरने के बाद विमान को एप्रन से हैंगर में ले जाया गया, जहां पूरे विमान की गहनता से जांच की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पूरे विमान को बम डिस्पोजल दस्ता, क्यूआरटी टीम और खुफिया एजेंसी ने गहनता से पड़ताल किया लेकिन जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर विमान साढ़े चार घंटे की देरी से अपने निर्धारित समय शाम 5:40 बजे के स्थान पर रात्रि 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा।
विमान के जांच के दौरान यात्रियों को हैदराबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल में बैठाए रखा गया। विमान से सुरक्षित वाराणसी पहुंचने पर 184 यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस बारे में अकासा एयर के अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजे के करीब हमारे ऑफिसियल एक्स हैंडल पर किसी ने टैग करते हुए लिखा कि आपके 10 विमान में हमने बम रखा है। जिसके बाद उस समय सभी फ्लाइट को अलग अलग एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। हालाकि इस कारण सभी विमान चार से पांच घंटे तक विलंबित हुए।