किन्नर का वेश बनाकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
मऊ। किन्नर का वेश बनाकर छिनैती की घटना मे शामिल चार पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद कान का टप्स, तीन मोबाइल फोन व 500 रुपए नगद तथा घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो बरामद कर लिया लिया। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध, अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में छिनैती की घटना मे शामिल अभियुक्तो को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर शनिवार को कचहरी मोड़ थाना कोतवाली नगर मऊ से तीन नफर अभियुक्ता पुत्तुल उर्फ खुशबुन निशा पत्नी इदरीश निवासी जमालपुरा थाना दुल्लाहपुर जनपद गाजीपुर, निकुरी उर्फ हाजरा खातून पत्नी तेजू निवासी जमालपुरा थाना दुल्लाहपुर जनपद गाजीपुर, सफरीना पत्नी तसलीम निवासी खुदाबक्सपुर थाना दुल्लाहपुर जनपद गाजीपुर व एक अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र सलाम अहमद निवासी कोडारी थाना मरदह जनपद गाजीपुर को दो अदद कान का टाप्स पीली धातु व 500 रुपए नगद व घटना कारित करनें में प्रयुक्त एक अदद वाहन बोलेरो नं. यूपी 61वी 0459 के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त महिलाएं किन्नर का वेश बनाकर डॉ गंगा सागर सिंह, पुत्र स्व. कमलाकर सिंह, निवासी म. नं. 817 गाजीपुर तिराहा निकट हीरो एजेन्सी सहादतपुरा जनपद मऊ के घर मे घुसकर उनकी पत्नी कुसुम सिंह को अकेली पाकर छिनैती, लूट आदि की घटनाएं कारित किये जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर जनपद सम्बंधित धाराओं अभियोग में अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। तथा बरामद बोलेरो वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया। उक्त महिलाओ द्वारा सबसे पहले चार पहिया वाहन किराये पर लेकर गांव- शहर में किन्नर का वेश भूषा बनाकर घर मे घुसकर अकेली रहने वाली महिलाओं को धर्म का हवाला देकर रूपया पैसा एवं आभूषण मांगते है। अगर महिलाएं आसानी से नहीं देती है तो जबरदस्ती छिनकर चार पहिया वाहन से भाग जाते है। ये लोग गाड़ी चालक को किराया भी देते है तथा ज्यादा आभूषण मिलने पर उसमे भी हिस्सा देते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उ.नि. शंकर कुमार यादव, सुधा अग्रहरि, का. शिवम भारती, मीनू बाजपेयी शामिल रहें।