Latest News

The News Complete in Website

पेट्रोल डालकर बाप को लगाई आग, मां को भी मारा चाकू; कलयुगी बड़े बेटे ने इसलिए की सनसनीखेज वारदात

1 min read

महराजगंज। महराजगंज के घुघली थानाक्षेत्र के रामपुर बलडीहा गांव में जमीन के मुआवजे की रकम के लिए बड़े बेटे ने पेट्रोल डालकर पिता को जिंदा जलाने की कोशिश की। बीच-बचाव करने पहुंची मां को चाकू से वार कर घायल कर दिया। झुलसे पिता और घायल मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को बेटे को पकड़ लिया है।

जानकारी के अनुसार, घुघली थानाक्षेत्र के रामपुर बलडीहा गांव के सुदर्शन (60) के चार बेटे हैं। सुदर्शन की 63 डिस्मिल जमीन घुघली-महराजगंज रेल मार्ग में निकली है। उन्हें 85 लाख रुपये मुआवजे में मिले थे।

उन्होंने चारों बेटों में 10-10 लाख बांट दिए और शेष 45 लाख रुपये से पत्नी प्रभावती देवी के नाम से जमीन खरीद ली थी। बड़ा बेटा राधे इसे लेकर नाराज था। वह बंटवारे के बाद बची रकम के लिए झगड़ा करता था। राधे की मां प्रभावती (58) ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12 बजे राधे नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पिता को गाली देने लगा।

पिता ने टोका तो उनसे उलझ गया। आरोप है कि राधे एक डब्बे में पेट्रोल लेकर आया था। विवाद के बीच उसने रजाई ओढ़कर लेटे पिता पर पेट्रोल उड़ेल दिया और आग लगा दी। आग लगने पर सुदर्शन चिल्ला उठे। यह सुनकर बगल के कमरे में सो रहीं प्रभावती बचाने पहुंचीं तो राधे ने चाकू से हमला कर उन्हें भी घायल कर दिया।

पिता का चेहरा झुलसा, मां के चेहरे पर लगा चाकू

राधे के हमले में मां प्रभावती के कान के पास और गाल पर चाकू लगा है, वहीं पिता सुदर्शन के चेहरे का एक हिस्सा झुलस गया है। सुदर्शन और प्रभावती के शोर मचाने पर पहुंचे गांव के लोगों ने उन्हें बचाया। गांव के लोगों ने आरोपी राधे को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घुघली थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे को पकड़ लिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *