दिल्ली विधानसभा के साथ होगा मिल्कीपुर उपचुनाव, तैयारियां पूरी करने में जुटा चुनाव आयोग
1 min read
लखनऊ। यूपी में मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव दिल्ली के विधानसभा चुनाव के साथ होंगे। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, आयोग शीघ्र ही तारीख का एलान करेगा। मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद से रिक्त है। प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव नवंबर में हो चुके हैं, लेकिन मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से उस समय आयोग ने यहां चुनाव नहीं कराया। अब कोर्ट में दायर याचिका का निपटारा हो चुका है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं।
