Latest News

The News Complete in Website

छेड़खानी का विरोध… बीच सड़क युवती का कत्ल: शोहदों ने ली जान, टूट गई सीने की हड्डियां

1 min read

गोरखपुर। गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के भटगावां पंचायत भवन के सामने मैजिक ने परीक्षा देने जा रही दो चचेरी बहनों को ठोकर मार दी। इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मैजिक चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। कुछ दूर आगे जाने के बाद मैजिक छोड़कर भाग गया।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने छेड़खानी का विरोध करने पर मैजिक से कुचलकर युवती की हत्या की थी। उधर, गोरखपुर में छेड़खानी के बाद मैजिक से कुचलकर युवती की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को अपराह्न शव रखकर गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे दो घंटे जाम कर दिया। इस दौरान परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने मांग की कि आरोपियों का एनकाउंटर कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। कोनी मोड़ पर चक्का जाम होने से एयरपोर्ट से लेकर सोनबरसा तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
जाम की सूचना पर एसडीएम वित्त एवं राजस्व विनीत सिंह, मजिस्ट्रेट आरती साहू, एसडीएम चौरीचौरा, एसपी उत्तरी, दो सीओ, छह थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही एक गाड़ी पीएसी बुलाई गई। बातचीत के दौरान परिवार ने मांग की कि जिस तरह युवती को मारा गया है, उसी तरह आरोपियों को भी सजा दी जाए। आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। शाम करीब छह बजे माड़ापार घाट पर युवती के पिता ने शव का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान 100 से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे। तहरीर के मुताबिक, चौरीचौरा इलाके के एक गांव की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा चचेरी बहन के साथ रविवार को सुबह 10:40 बजे जगदीशपुर स्थित कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी।
आरोप है कि रास्ते में छेड़छाड़ का विरोध करने पर कैथवलियां गांव के गुलजार और सलमान ने मैजिक से दोनों छात्राओं को कुचल दिया। इसमें युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन घायल हो गई। युवती के चाचा की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने गुलजार अली उर्फ रहमान उर्फ अरमान अली को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। सोमवार शाम दूसरे आरोपी सलमान को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
छात्रा के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीछे से पीठ पर गाड़ी चढ़ने की वजह से सिर फट गया था। सीने की हड्डियां टूट गई थीं। इससे उसकी मौत हुई। पैर में भी खरोंच के निशान थे।
घटना की सूचना पर सोमवार को चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद गांव जाकर छात्रा के परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घर पर बुलडोजर भी चलेगा। बेटियों को न्याय मिलेगा। शासन से आर्थिक सहयोग भी दिलाया जाएगा। लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।
मेहनत मजदूरी कर बिटिया को पढ़ा रहा था, शोहदों ने पल भर में उसकी जिंदगी और मेरा सपना छीन लिया। बिटिया पढ़ने में तेज थी। राजनीति शास्त्र और हिस्ट्री से बीए कर रही थी। उसका आखिरी साल था। इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करने वाली थी। वह हमेशा बोलती थी-एक दिन बड़ा अधिकारी बनकर सबको मान बढ़ाऊंगी। शोहदों ने मेरा और बेटी का सपना छीन लिया।
चौरीचौरा इलाके में रविवार को छात्रा और उसकी चचेरी बहन को कुचलने का मामला सामने आया था। सोमवार को मेडिकल कॉलेज में बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पिता का दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा कि मजदूरी की, लेकिन कभी अपने छह बच्चों को कोई कमी नहीं होने दी। बड़ी बेटी को बीटीसी, दूसरी को बीएड कराया। बेटा बीए कर चुका है। एक बेटा पढ़ाई करके काम कर रहा है। वह खुद कूड़ा उठाने का काम करते हैं, उनके बच्चों को यह काम न करना पड़े, इसलिए उन्हें अच्छी शिक्षा दिला रहे थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *