सामूहिक हत्याकांड: आरोपी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, गोली मार कर पांच लोगों की ली थी जान
1 min readवाराणसी। वाराणसी जिले में भदैनी हत्याकांड के आरोपी विशाल कुमार गुप्ता उर्फ विक्की के घर पर मंगलवार को भेलूपुर थाने की पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया। 5 नवंबर 2024 को एक परिवार के पांच लोगों की गोली मार कर हत्या की गई थी।
पुलिस मंगलवार को आरोपी विक्की के घर पहुंची और डुगडुगी पिटवाते हुए कुर्की का नोटिस उसके घर पर चस्पा कराया। इस दौरान डुगडुगी की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर देखने लगे। पुलिस ने बताया कि बीते नवंबर से पांच लोगों की हत्या का आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।