Latest News

The News Complete in Website

महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

1 min read

वाराणसी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं और कल्पवासियों के लिए जिला आपदा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि प्रयागराज जाने से पहले महाकुंभ एप जरूर डाउनलोड कर लें। उम्र 60 साल से ज्यादा है या कोई बीमारी है तो यात्रा से पहले अपनी सेहत की जांच जरूर करा लें। पहले से बीमार व्यक्ति डॉक्टर से परामर्श लेकर ही जाएं। जरूरी दवाएं और डॉक्टर का नंबर साथ रखें। आयुष्मान कार्डधारक हैं तो कार्ड साथ में रखें ताकि आपात स्थित में आयुष्मान योजना के तहत इलाज हो सके।

महाकुंभ में पैदल अधिक चलना पड़ सकता है तो पानी का स्तर बनाए रखने के लिए ओरआएस का घोल पीते रहें। बच्चों, वृद्धजनों और गर्भवती महिलाओं को अकेले स्नान न करने दें। गहरे पानी में जाने से बचें।

सिर दर्द होना, चक्कर आना, घबराहट होना, दिल की धड़कन तेज होना, उल्टी आना, हाथ-पांव व होठों का नीला पड़ना, थकान होना, सास फूलना, खांसी होना अथवा अन्य लक्षण होने पर मेले में स्थापित निकटतम स्वास्थ्य केंद्र से तत्काल संपर्क करें। मधुमेह, हृदय रोग, सांस रोग से ग्रसित श्रद्धालु अपनी दवा निरंतर समय से लें।

हीटर और अलाव आदि का इस्तेमाल टेंट के अंदर न करें। इससे आग लगने का खतरा हो सकता है। आपात स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 और आपदा हेल्पलाइन 1077 पर संपर्क करें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *