सुधीर की पत्नी ने शव के पास रखा पत्र: रोते हुए कहा- प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना, कोई फॉल्ट हुआ हो मुझे माफ कर देना
1 min read
कानपुर। गुजरात के पोरबंदर में रविवार को इंडियन कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था । इस हादसे में रामपुरम श्यामनगर निवासी कोस्टगार्ड पायलट सुधीर यादव (30) समेत तीन लोग शहीद हो गए थे। पोरबंदर यूनिट से मंगलवार दोपहर एम्बुलेंस में बंद ताबूत में सुधीर का पार्थिव शरीर लेकर सहकर्मी घर पहुंचे। यह देख कोहराम मच गया। सुधीर के परिजनों, परिवारीजनों, रिश्तेदारों ने अपना दुख बयां किया। अंतिम दर्शन को महिलाएं घर की छतों पर घंटों डटीं रहीं।
शहीद कोस्टगार्ड यूनिट पायलट सुधीर कुमार यादव के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को श्रदांजलि देते हुए भावुक हुई जज पत्नी आवृत्ति नैथानी ने शहीद हुए पति के लिए एक पत्र पहले से लिख रखा था। जिसमें शायद उन्होंने अपने जीवन के यादगार संजोए पलों और पति को समर्पित भावनाएं व्यक्त की होगी। जो शायद वह सार्वजनिक रूप से न कहना चाहतीं होंगी। उन्होंने पत्र रखते हुए कहा कि प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना। फिर उन्होंने पोरबंदर से आए सुधीर के सहकर्मी और सुधीर के बड़े भाई धर्मेंद्र से गुजारिश की और कहा कि आज यह अकेले होंगे। कहा कि ऐसा कोई नहीं कर सकता, सिर्फ लोग कहते हैं। जो कोई फॉल्ट हुआ हो मुझे माफ कर देना। वी प्राउड ऑफ यू सुधीर। पति – पत्नी के बीच इस अनूठे विश्वास, प्रेम और समर्पण को देख सभी स्तब्ध थे। वास्तव में इस दृश्य ने सभी को झकझोर कर विचलित कर दिया।
