बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी
1 min readशादी के कार्ड बांट कर लौटते समय मैक्स ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत
अलीगढ़। अलीगढ़ में छर्रा के कासगंज रोड स्थित गांव नगला गुलरिया मोड़ पर बहन की शादी के कार्ड बांटकर बाइक से वापस आ रहे चाचा-भतीजे को मैक्स ने रौंद दिया। जिसमें भतीजे की मौके पर मौत हो गई और चाचा घायल हो गया। पुलिस ने घायल चाचा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।
कोतवाली अतरौली के गांव खेड़िया रफातपुर निवासी यशपाल सिंह की पुत्री संगीता की शादी 3 फरवरी को होनी थी। जिसकी शादी के कार्ड सबसे छोटा भाई पंकज कुमार अपने रिश्ते के चाचा होमेश पुत्र रामवीर के साथ जनपद कासगंज के इनाम नगर में बांटकर बाइक से 12 जनवरी को वापस गांव लौट रहा था। रास्ते में नगला गुलरिया मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार मैक्स ने टक्कर मार दी। हादसे में भतीजे और संगीता के छोटे भाई पंकज कुमार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में घायल चाचा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। वहां से चिकित्सों ने उन्हें अलीगढ़ जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। मृतक पंकज कुमार जनपद मेरठ में मीडे मील में कार्य करता था। मृतक अपने पीछे मां-बाप के अलावा दो भाई और एक बहन को रोता बिलखता छोड़ गया। जैसे ही छोटे भाई की मौत की सूचना बहन संगीता को हुई, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बहन के साथ मां-बाप और भाईयों का रो-रो कर बुरा हाल है। बहन अपने भाई की याद कर आंसू बहाती रही। शादी वाले घर में मातम छा गया।