गैस टैंकर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, रिसाव से लगा भीषण जाम, टली बड़ी अनहोनी
1 min read
कानपुर। कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सात बजे बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, कानपुर से इटावा जाने वाले रोड पर ओरिएंट रिसोर्ट के सामने इंडेन गैस कंटेनर और मैक्स पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए। इससे इंडियन गैस के कंटेनर से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। इसके बाद इंडेन गैस एजेंसी व टीम को सूचित कर दिया गया। मौके से दोनों वाहनों को हटवाकर किनारे खड़ा करवाया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
