Latest News

The News Complete in Website

सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें, कोहरे ने ढाया कहर

1 min read

150 विमानों समेत 200 से अधिक ट्रेन हुईं लेटलतीफी का शिकार
नई दिल्ली। सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें वहीं कोहरा से ट्रेन-विमान सेवाएं लगातार प्रभावित हो रही हैं। एक तरह से यातायात के संसाधनों पर मानों ब्रेक लग गया है। राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत जैसी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी कोहरे की वजह से ट्रैक पर ठिठक ठिठक के चल रही है। इससे मुसाफिरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
मौसम विभाग के अनुसार भी अभी ये कोहरे और ठंड का सितम जारी रहने वाला है। ऐसे में विमानन कंपनियों और रेलवे प्रशासन ने अपील की है कि यात्री एयरपोर्ट और स्टेशन पहुंचने के पहले विमान व ट्रेन की स्थिति का पता करके ही घर से निकलें। हालांकि रेलवे को बार-बार ट्रेन को पुनर्निधारित करना पड़ रहा है।
रविवार सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली में उड़ान और रेल सेवाएं बाधित रहीं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से संचालित होने वाले 150 से अधिक विमान देरी का शिकार हुए। एयरपोर्ट पर लगे एलईडी स्क्रीन पर विमानों का उड़ान समय बराबर बदलता रहा, इसी तरह रेलवे स्टेशन पर भी लगातार ट्रेन की रवानगी और आगमन की घोषणाएं की जा रही थीं। रेलवे के अनुसार उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से पहुंचीं। लंबी दूरी की 200 से अधिक ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं चलीं। इनमें पुरुषोत्तम सुपरफास्ट, फरक्का एक्सप्रेस, आनंद विहार हमसफर, आनंद विहार गरीब रथ, महाकौशल, मगध, कालिंदी, समस्तीपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है। पातालकोट व जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक देरी से चली। इसी तरह यूपी संपर्क क्रांति दो घंटे, प्रयागराज एक्स्प्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से चली। मालवा एक्सप्रेस छह घंटे लेट हुई। देरी से आगमन की वजह से बड़ी संख्या में वापसी दिशा की ट्रेन भी लेटलतीफी का शिकार हो रही है। इससे यात्रियों को प्लेटफार्म पर काफी परेशान होना पड़ रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *