Latest News

The News Complete in Website

लखनऊ में एक बार फिर एलडीए पर लगा गंभीर आरोप

1 min read

6 साल तक लूटा अब गिराएगा मकान, पीड़ित पहुंचें मुख्यमंत्री दरबार

रमेश सिंह कौशिक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ पुलिस मुख्यालय के समीप सरसंवा गांव की जमीन पर एलडीए एक बार फिर घर ,मकान बनाकर रहने वाले लोगों को बेघर करना चाह रही है। एलडीए की इस घोर मनमानी के कारण दर्जनो परिवार पीड़ित है। पीड़ित लोग मुख्यमंत्री की चौखट पर अपनी फरियाद लेकर जाने को तैयार हैं। पीड़ित लोगों का कहना है कि एलडीए उनके साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव कर रही है उनका मकान अवैध बताकर तोड़ना चाहती है जबकि विगत 6 साल से बैनामा लेकर घर बना कर रह रहे हैं ऐसे में उनको मुख्यमंत्री योगी जी का ही भरोसा दिख रहा है।

यह मामला लखनऊ पुलिस मुख्यालय के समीप सरसंवा गांव की जमीन पर बने मकानों को लेकर है। बताया जाता है कि यहां आज से लगभग 7 साल पहले कुछ किसानों ने अपनी जमीन बेच दी इन जमीनों को जरूरतमंद लोगों ने खरीद लिया जब यह जमीन खरीदा तब यह ग्राम सभा में दर्ज थी बा कायदा उसका दाखिल खारिज कराया इसके बाद इस जमीन पर अपना मकान बनवाया, आने-जाने के लिए बीच में रास्ता बनवाया, बिजली का कनेक्शन लिया, गैस का कनेक्शन लिया, सीवर लाइन बनवाया, यानी पूरी तरह से डेवलप कॉलोनी स्थापित किया। इस बीच किसी भी तरह का उन्हें कोई रोक टोक अथवा आपत्ति नहीं की गई तमाम लोगों ने अपने मकान बनवाने के लिए लोन भी लिया जिसकी एमआई भी चल रही है।

 लोगों का कहना है कि लगभग 1 महीने से अचानक एलडीए के कुछ कर्मचारी आए और बिना किसी को बताएं दीवाल गिराना व रास्ते तोड़ना शुरू कर दिए जब लोगों ने पूछा तो एलडीए के कर्मचारियों ने बताया कि यह जमीन एलडीए में है इसलिए आप लोगों का निर्माण अवैध है। अपना मकान बना कर रह रहे लोगों ने बताया कि उन लोगों द्वारा अपने मकान के नक्शे को पास करने के लिए बा कायदा एलडीए विभाग में फाइल किया गया है उस आवेदन पर अभी भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है तब तक अचानक एलडीए ने निर्माण हो चुके मकानों को गिराने का फरमान जारी कर दिया एलडीए के इस फरमान से उन लोगों पर वज्रपात जैसा हो गया है ।लगभग 25 से 30 घर जो बनकर पूरी तरह तैयार है जिसमें लोग रह रहे हैं एलडीए की नोटिस पाकर हैरान हैं।

यहां के लोग प्रशासन एवं एलडीए चीफ तक अपनी फरियाद लेकर पहुंच चुके हैं लेकिन एलडीए किसी की सुनने को तैयार नहीं है ।आखिर थक हार कर यह लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार जाने के लिए तैयार है इन लोगों का कहना है की मुख्यमंत्री से ही अपनी व्यथा बताएंगे और अपने मकान को टूटने से बचाएंगे क्योंकि घर बनाते समय एलडीए ने उनसे कुछ नहीं कहा अब जब मकान बनकर तैयार हो गया तो गिराने के लिए आ गई।

 सवाल उठता है कि आखिर यह एलडीए तब भी थी जब यहां मकान बन रहा था ,यह एलडीए तब भी थी जब लोग धड़ाधड़ रजिस्ट्री ले रहे थे, जब यहां लोग बिजली के खंभे गाड़ रहे थे यह एलडीए तब भी थी, जब यहां लोग सीवर लाइन बना रहे थे यह एलडीए तब भी थी आखिर इन कार्यक्रमों के दौरान एलडीए क्यों नहीं आई आज अचानक उसे अपनी जमीन की सुधि क्यों आने लगी यह इस विभाग के लूट तंत्र को दर्शाता है वहीं जानकार सूत्र भी बताते हैं कि एलडीए की कुछ अधिकारियों ने लोगों से जबरदस्त वसूली भी किया है फिलहाल यह मामला जांच का है पीड़ित लोग एलडीए के खिलाफ तथा अपना मकान बचाने के लिए मुख्यमंत्री से गुहार रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *