Latest News

The News Complete in Website

धमाके के साथ फटा सिलिंडर, मासूम की हुई मौत

1 min read

ग्रामीण की रिहायशी मड़ई में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से हुआ हादसा
मऊ। मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के खैरा पुरवा में एक ग्रामीण के रिहायशी मड़ई में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। आग लगने की घटना को लेकर परिवार के लोग कुछ समझ पाते, कि मड़ई में रखा गैस सिलिंडर फट गया। हादसे में एक साल के मासूम की मौत हो गई। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सिलिंडर फटने से मड़ई का मलबा 100 मीटर दूर तक जा गिरा। जानकारी के अनुसार, दुबारी ग्राम पंचायत के खैरा पुरवा निवासी रामबढ़ई चौहान के घर पर रोज की तरह सुबह महिलाएं खाना बना रही थीं। इस बीच मड़ई के अंदर आग लग गई। आग बुझाने का लोग प्रयास करते इससे पहले ही वहां रखा गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आग पूरी मड़ई को अपने जद में ले लिया। इस बीच रामबड़ई की बेटी रविता पत्नी रामप्रकाश चौहान निवासी छतहरा का एक इकलौता पुत्र रोहित आग की चपेट में आ गया। घटना के समय वह सो रहा था। आग से वह गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि आग में फंसी रविता को स्थानीय लोगों ने आग से बाहर निकाला। घटना के समय रामबड़ई और उसकी पत्नी काम के सिलसिले में बाहर गए थे। वहीं आग लगने की घटना में पांच बकरी के साथ गृहस्थी का करीब दो लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। उधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मधुबन अखिलेश यादव, मधुबन थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *