साधु बन आए कर दिया कांड : बोले- महाकुंभ से लाैटे हैं, खाने के बाद बेटी को किया बेसुध; लाखों के सामान ले भागे
1 min readचंदाैली। मुगलसराय थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड निवासी राजू चौहान के घर पहुंचे दो साधुओं ने पहले खाना खाया फिर घर में बरकत नहीं होने की बात की। राजू की पत्नी आशा से धन दोगुना करने के लिए गहने और पांच हजार रुपये मंगाए। वह जब बर्तन साफ करने गई तो वहां मौजूद उसकी 12 साल की बेटी मानसी को पानी छिड़ककर बेहोश कर दिया और एक लाख रुपये के गहने और पांच हजार रुपये नकदी ले भागे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पानी टंकी निवासी राजू चौहान की पत्नी आशा (45) ने बताया कि बीते शनिवार को डेढ़ बजे दरवाजे पर दो साधु आए। उन्होंने बताया कि हम महाकुंभ से आ रहे हैं और बहुत भूखे हैं। कुछ खाने को दे दो। मैंने दोनों को चबूतरे पर बैठाकर खाना खिलाया।
उसके बाद उन्होंने कहा कि तुम्हारे घर में बरकत नहीं हो रही है। जो भी घर में कीमती सामान, गहने हों वे ले आओ उसे दोगुना कर देंगे। मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या कर रही हूं और अपने कान के दो सोने के टप, दो सोने के मंगलसूत्र और घर में रखे पांच हजार रुपये नकद उनको लेकर दे दिया।
वे बैठकर बेटी मानसी से बात कर रहे थे। मैं घर में बर्तन साफ करने गई कि इधर उन्होंने बेटी पर पानी छिड़क दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और वे गहने और पैसे लेकर फरार हो गए। आशा ने उसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने कई जगहों पर खोजा भी लेकिन साधु कहां चला गए पता नहीं चल पाया।
इस संदर्भ में मुगलसराय थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता ने कूड़ा बाजार चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी को सूचना दिया है। जिसमें बताया है कि दो साधुओं ने उसके गहने और पैसे झांसा देकर ले भागे हैं। मामले में चौकी इंचार्ज सीसीटीवी की मदद से जांच कर रहे हैं। हालांकि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
राजू चौहान की 12 साल की बेटी मानसी घटना के बाद से सन्न पड़ी हुई है। वह देख रही है लेकिन पांच घंटे में एक शब्द भी नहीं बोल पाई है। लोग उससे बहुत कुछ पूछ रहे है लेकिन बस वे लोगों के चेहरे ही देख रही है। मां आशा ने बताया कि साधुओं ने पानी छिड़ककर उसे बेहोश कर दिया था। उसके बाद से वह नहीं बोल रही है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा रही। कुछ स्थानीय महिलाओं ने बताया कि साधुओं की संख्या तीन थी।