पति से मेरी शिकायत करता था, इसलिए लगा दिया ठिकाने
1 min read
युवक की हत्या मामले में आरोपी महिला अरेस्ट; बताया सच
बलिया। बलिया के रेवती पुलिस ने पांच दिन बाद श्रवण हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्या का षड्यंत्र रचने वाली महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो ईंट बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को चालान कर न्यायालय पेश किया। अभी मामले में कुछ और लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। रेवती थाना के श्रीनगर ग्राम पंचायत के मेघा मठ स्कूल के पीछे 27 जनवरी की सुबह जयशंकर यादव उर्फ श्रवण निवासी सबलपुर करमानपुर थाना बैरिया का खून से लथपथ शव पड़ा था। श्रवण के चाचा हरिओम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुटी थी।
श्रवण की काॅल डिटेल और पूछताछ के आधार पर अभियुक्त की तलाश में हो रही थी। शनिवार को थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह श्रवण हत्याकांड में मणि बहादुर सिंह उर्फ बेचन सिंह निवासी पियरौटा को पियरौटा नहर पुलिया से तथा चंद्रावती देवी पत्नी लक्ष्मण यादव निवासी सबलपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया।
दोनों की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त दो ईंट बरामद की गई। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी चंद्रावती का पति लक्ष्मण यादव प्राॅपर्टी डीलर का काम करता था। इसके साथ श्रवण भी यही काम करता था। लक्ष्मण उसे काफी मानता था। ये बात चंद्रावती को नागवार लगती थी।
इस बीच, श्रवण ने चंद्रावती की कुछ शिकायतें भी लक्ष्मण से कर दी थी। इससे चंद्रावती उसे खार खा रही थी। उसने श्रवण को घर आने से मना किया था। इसके बाद उसकी हत्या की साजिश रची। चार युवकों ने श्रवण को खाने-पीने के बहाने बुलाकर हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, हत्या के मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
