Latest News

The News Complete in Website

सीएम योगी बोले- गरीब, युवा और अन्नदाता बनेंगे सशक्त, अखिलेश ने कहा; गरीब विरोधी है ये बजट

1 min read

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को पेश आम बजट को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी (ज्ञान) को सशक्त बनाने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम के इस विजन से गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने में जहां मदद मिलेगी। वहीं, देश भी आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा। साथ ही वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच खरब डॉलर की इकानमी बनाने के संकल्प को पूरा करने भी मदद मिलेगी। सीएम ने लोककल्याण को ध्यान में रखकर बजट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है।

केंद्रीय बजट पर एक्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ने कहा कि वित्त मंत्री ने जो बजट पेश किया है वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा। पीएम के नेतृत्व में मातृशक्ति और समाज के अंतिम पंक्ति के सभी वर्गों के उत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा। सीएम ने कहा कि बजट में आगामी 5 वर्षों में 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उद्यमियों को 2 करोड़ तक का टर्म लोन देने की योजना, उनके सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बजट ‘स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत’ की जीवंत झांकी है। अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की स्थापना के फैसले से आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में 12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभ देने वाला है। बजट में युवाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ स्किलिंग’ व ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एआई फॉर एजुकेशन’ की स्थापना का निर्णय भी सराहनीय है। पीएम के इस पहल से करोड़ों युवाओं को नवाचार और कौशल विकास के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बजट देश की युवा शक्ति में नवाचार, जिज्ञासा और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने तथा ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ के लक्ष्य की पूर्ति में मील का पत्थर साबित होगा।

सीएम ने कहा कि बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्याणकारी निर्णय किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है। 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना के फैसले का स्वागत करते हुए सीएम ने कहा कि इससे ग्रामीण सेकेंडरी स्कूलों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाएगी।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सरकार के पास देश की जनता के लिए कोई विजन नहीं है। बजट किसान, नौजवान, गरीब विरोधी है। केंद्र सरकार बजट के आंकड़े के साथ महाकुंभ में जान गवांने वाले श्रद्धालुओं के आंकड़े भी दे। सरकार के सब आंकड़े झूठे हैं। बजट में महंगाई और बेरोजगारी कम करने की कोई योजना नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि बजट में किसानों की आय बढ़ाने और फसलों की एमएसपी का कानूनी अधिकार देने की कोई बात नहीं कही है। किसानों की कर्जमाफी का कोई जिक्र नहीं है। खाने-पीने की चीजों में बढ़ती महंगाई को कम करने को लेकर कुछ नहीं कहा गया। इस बजट से किसानों, नौजवानों, गरीबों और व्यापारियों, सभी को निराशा हुई है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार गलत आंकड़ों के जरिये आम जनता को भरमाने का काम कर रही है। दोषपूर्ण जीएसटी को लेकर बजट में सरकार मौन है। इस सरकार की दोषपूर्ण जीएसटी व्यवस्था से व्यापार और व्यापारी बर्बाद हो गया है। सरकार मध्यम वर्ग को भी सब्जबाग दिखा रही है। दूसरे रास्ते से जनता की जेब काट रही है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में अर्थव्यवस्था को लेकर ढिंढोरा पीटने वाली सरकार सुरक्षित ढंग से एक कुंभ स्नान नहीं करा पा रही है। क्या यही भाजपा के विकसित भारत की परिभाषा है कि लोग स्नान करने जाएं और भगदड़ में मारे जाएं। सड़कों पर कई दिन जाम में फंसे रहें और भूख-प्यास से तड़प जाएं। बजट में आकड़ों से ज्यादा जरूरी महाकुंभ भगदड़ में मरने वाले, घायलों और खोये लोगों का आंकड़ा है। सरकार इन आंकड़ों को क्यों रही छिपा रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *