चूहों की गर्दन काटने वाला आईपीएस
1 min read
डीजीपी ने एसएसपी को सौंपी जांच, साथ रहने वाले कर्मियों से होगी पूछताछ
मुरादाबाद। चूहों की गर्दन काटने और खुद को कल्कि का अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पूरे मामले की जांच बरेली एसएसपी अनुराग आर्या को सौंपी है। बरेली एसएसपी ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही ट्रेनी आईपीएस को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। फिलहाल वह 10 दिन के अवकाश पर अपने परिजनों के साथ घर गए हुए हैं। हरियाणा निवासी ट्रेनी आईपीएस को शासन ने दो सितंबर 2024 को मुरादाबाद में एएसपी के पद पर तैनात किया था। वह यहां अकेले ही रहते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों से ट्रेनी आईपीएस अजीब-अजीब हरकतें कर रहे थे।
कभी वह चीखने लगते तो कभी जोर-जोर से हंसने लगते। कर्मचारी भी उनके पास जाने से डरते थे। उन्होंने कई बार हंगामा और तोड़फोड़ भी की। मामला संज्ञान में आने पर उच्च अधिकारियों ने उन्हें अस्तपाल में भर्ती करा दिया। मनोचिकित्सकों से काउंसिलिंग के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो परिजनों को बुलाकर ट्रेनी आईपीएस को उनके साथ अवकाश पर भेज दिया।
जिले के अधिकारी भले ही स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते रहे लेकिन मामला शासन तक पहुंच गया। डीजीपी ने पूरे मामले की जांच बरेली एसएसपी को सौंप दी है। बरेली एसएसपी ने जांच शुरू भी कर दी है। जल्द ही वह मुरादाबाद आकर ट्रेनी आईपीएस के साथ ही उनके आवास पर रहने वाले कर्मचारियों और अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करेंगे। इसके बाद जांच रिपोर्ट डीजीपी को भेजेंगे।