Latest News

The News Complete in Website

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका का हूती विद्रोहियों पर हवाई हमला, 24 लोगों की मौत

1 min read

नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हवाई हमले किए। इसमें 24 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई लाल सागर में जहाजों पर हो रहे हमलों के विरोध में की गई। ट्रंप ने हूतियों के मुख्य समर्थक ईरान को भी चेतावनी दी कि उसे समूह को समर्थन देना तुरंत बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका को धमकी दी, तो हम आपको पूरी तरह से जवाबदेह ठहराएंगे और फिर हम अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे!

शनिवार को ट्रंप ने अपने अधिकारियों को यमन की राजधानी सना पर हवाई हमले करने का आदेश दिया था। इसकी जानकारी देते हुए ट्रंप ने वादा किया कि जब तक ईरान समर्थित हूती विद्रोही महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे पर जहाजों पर हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वे “अत्यधिक घातक बल” का प्रयोग करेंगे।

ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हमारे बहादुर युद्धक अभी अमेरिकी शिपिंग, वायु और नौसैनिक संपत्तियों की रक्षा करने और नौवहन स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, नेताओं और मिसाइल सुरक्षा पर हवाई हमले कर रहे हैं।” ट्रंप ने सभी हूती विद्रोहियों से कहा कि तुम्हारा समय समाप्त हो गया है और तुम्हें आज से ही हमले बंद करने होंगे। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो तुम पर नरक की ऐसी बारिश होगी जैसी तुमने पहले कभी नहीं देखी होगी।

ट्रंप ने कहा, “कोई भी आतंकवादी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक जहाजों को विश्व के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से चलने से नहीं रोक पाएगी।” उन्होंने ईरान को विद्रोही समूह का समर्थन बंद करने की चेतावनी भी दी, तथा वादा किया कि वह अपने प्रतिनिधि के कार्यों के लिए ईरान को “पूरी तरह से जवाबदेह” ठहराएंगे।

हूतियों ने शनिवार शाम को अपने इलाके में सिलसिलेवार विस्फोटों की सूचना दी। ऑनलाइन प्रसारित हो रही तस्वीरों में सना हवाई अड्डे के परिसर के ऊपर काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है, जिसमें एक विशाल सैन्य सुविधा भी शामिल है। नुकसान की सीमा अभी तक स्पष्ट नहीं है।

हवाई हमले कुछ दिनों पहले ही हुए हैं जब हूती ने कहा था कि वे गाजा पर इजरायल की नाकेबंदी के जवाब में यमन के तटवर्ती जलक्षेत्र में नौकायन करने वाले इस्राइली जहाजों पर हमले फिर से शुरू करेंगे। तब से अब तक हूती की ओर से कोई हमला नहीं हुआ है।

संयुक्त राज्य अमेरिका, इस्राइल और ब्रिटेन ने पहले भी यमन में हूतियों के कब्जे वाले इलाकों पर हमला किया है। इजरायल की सेना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ट्रम्प ने कहा, “इन लगातार हमलों से अमेरिका और विश्व अर्थव्यवस्था को कई अरब डॉलर का नुकसान हुआ है, साथ ही निर्दोष लोगों की जान भी जोखिम में पड़ी है।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *