Latest News

The News Complete in Website

भीषण गर्मी में टूटा बिजली खपत का इतिहास, एक दिन में सर्वाधिक आपूर्ति का देश में बना रिकॉर्ड; इतनी हुई खपत

1 min read

लखनऊ। प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 31104 मेगावाट पहुंच गई है। यह देश में सर्वाधिक आपूर्ति का रिकॉर्ड है। इस वर्ष 32 हजार मेगावाट से अधिक मांग होने का अनुमान है। इसके लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं।

प्रदेश में भीषण गर्मी व बढ़ती उमस की वजह से बिजली की मांग प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्रदेश में छह जून से बिजली की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अधिकतम मांग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। नौ जून की 9.53 बजे बिजली की मांग 31059 मेगावाट थी, जो रात 11 बजे बढ़कर 31,104 मेगावाट तक पहुंच गई। पिछले वर्ष बिजली की सर्वाधिक मांग 30,618 मेगावाट तक पहुंची थी। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बताया कि नौ जून को गुजरात में 25,230 मेगावाट, महाराष्ट्र में 25 191 मेगावॉट, तमिलनाडु में 17,867 मेगावाट, राजस्थान में 16,562 मेगावॉट, पंजाब में 15,508 मेगावॉट विद्युत की सर्वाधिक आपूर्ति की गई।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक बिजली आपूर्ति का रिकार्ड कायम किया है। पिछले तीन वर्षों से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक आपूर्ति कर रहा है। उन्होंने सभी विद्युत कर्मियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है। प्रदेशवासियों से बिजली के संयमपूर्ण उपयोग कर सहयोग करने के अपील की है। इस वर्ष यूपी में विद्युत की अधिकतम मांग 32000 मेगावाट से अधिक जा सकती है, जिसको पूरा करने के लिए विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

प्रदेश में तीन वर्षों से ट्रांसमिशन क्षमता, विद्युत उपकेंद्रों एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है। जर्जर लाइनों व विद्युत पोल को बदला गया है, इससे विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और लोगों को लो वोल्टेज, ट्रिपिंग, ट्रांसफार्मर व तारों के जलने से हो रहे विद्युत व्यवधान से काफी हद तक इस वर्ष राहत मिली है। आने वाले समय में इसमें और अधिक सुधार देखने को मिलेगा।

इस तरह से बना रिकॉर्ड

छह जून- 28,581 मेगावाट

सात जून- 29,502 मेगावाट

आठ जून- 30,161 मेगावाट

नौ जून- 31104 मेगावाट

शहर और ग्रामीण इलाके में न हो कटौती

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने निर्देशित किया है कि शहरी एवं ग्रामीण इलाके में बिजली कटौती न की जाए। सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कटौती स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रही विद्युत मांग को पूरा करने के लिए सभी विद्युत कार्मिक सजग और तत्पर रहे। भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को परेशानी न हो, जहां कहीं से भी विद्युत व्यवधान की शिकायतें आए उसका तत्काल समाधान कराए। ट्रांसफार्मर के जलने व क्षतिग्रस्त होने पर निर्धारित समय पर बदले। ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रहे, इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। भीषण गर्मी में अनुरक्षण कार्यो को लेकर अनावश्यक विद्युत आपूर्ति बाधित न की जाए। शटडाउन ऐसे समय न लिया जाए, जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी हो।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *