सरयू में स्नान करते समय डूबीं चार किशोरियां, तीन को बचाया; एक की तलाश जारी
1 min read
बलिया। जिले के मनियर थाना क्षेत्र पुरुषोत्तम पट्टी गांव के सरयू नदी में स्नान करने गई चार किशोरीयां डूब गईं। हालांकि नदी किनारे काम कर रहे मजदूर व बगल में स्नान कर रहे कुछ लोगों ने डूब रही चार किशोरियों में से तीन को किसी तरह से बचा लिया। जबकि एक किशोरी को बचाया नहीं जा सका।
घटना की सूचना पाकर घाट पर काफी संख्या में लोग एवं पुलिस बल पहुंचा। काफी खोजबीन के बाद भी किशोरी का पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। दिन में दो बजे वाराणसी से आई एनडीआरएफ की 35 सदस्यीय टीम उपनिरीक्षक रामाज्ञा शुक्ला के नेतृत्व में डूबी किशोरी की तलाश में जुटी।
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम पट्टी गांव की चार किशोरियां मंशा (14), पिंकी (15), अंशा (14), हिमांशु (15) मंगलवार की सुबह करीब 7.30 बजे सरयू नदी में स्नान करने गई हुई थीं। स्नान करते समय गहरे पानी में चली गईं। उनको डूबते देख कर आसपास मौजूद लोग व मजदूरों ने बचाने का प्रयास किया।
इस दौरान डूब रही तीन किशोरियों को बचा लिया गया। जबकि कुमारी हिमांशु यादव पुत्री शैलेंद्र यादव निवासी पुरुषोत्तम पट्टी का पता नहीं चल सका। जिसकी खोजबीन में स्थानीय मछुवारों के अलावा एनडीआरएफ की टीम जुटी है। बताया जा रहा है कि मंशा, पिंकी व अंशा गर्मी की छुट्टी में रिश्तेदारी में प्रीति यादव के यहां आई थीं।
उधर, जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई, घर में कोहराम मच गया। मां-बाप की चीखें सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। उधर, सूचना पाकर घटनास्थल पर तहसीलदार सिकंदरपुर प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार सीपी यादव, थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे भी पहुंच गए। थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे ने बताया कि लापता किशोरी की तलाश की जा रही है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है।
