विद्युत पोल के स्टे वायर से खेत में लगे कंटीले तार में उतरा करंट, सगे भाइयों समेत तीन की मौत
1 min read
गोंडा। विद्युत पोल के स्टे वायर से खेत में लगे कंटीले तार में करंट की चपेट में आने से वजीरगंज के परसिया तिवारी पुरवा निवासी सगे भाई शिवम तिवारी (17) और सत्यनारायण तिवारी (19) समेत तीन लोगों की मौत हो गई जिससे कोहराम मच गया। तिवारी पुरवा निवासी अंजनी कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे उनका बेटा शिवम खेत में उगी झाड़ी की सफाई कर रहा था। इसी दौरान वह खेत में लगे कंटीले तार की चपेट में आ गया। मौजूद नयपुरवा के पंड़ित पुरवा निवासी रवि पांडेय (22) बचाने के लिए दौड़े तो वह भी चपेट में आ गए। इसी बीच सत्यनारायन भी बचाने के लिए दौड़े। तीनों बुरी तरह से झुलस गए। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता तब तक तीनों की मौत हो गई। वजीरगंज इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। प्रथमदृष्टया बिजली विभाग की लापरवाही की पुष्टि हुई है। स्टे वायर से करंट उतरने से तीनों की मौत हो गई। मुख्य अभियंता देवीपाटन यदुनाथ यथार्थ का कहना है कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली है। जोताई के समय की घटना बताई जा रही है। अधिशाषी अभियंता से रिपोर्ट तलब की गई है। जांच कराई जा रही है। लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
