खुद को पुलिसकर्मी बता करता रहा युवती का शारीरिक शोषण
1 min read
अब फोन भी उठाना कर दिया बंद; युवती पहुंची पुलिस के पास
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में होटल लग्जरी इन की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी सरकारी भूमि का कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर असली में प्रयोग करने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था। शुक्रवार को एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज हो गया है। मामला दर्ज होने के बाद थाना पुलिस ने होटल में जाकर रिकॉर्ड खंगाले हैं। जनपद इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र की एक युवती ने एसएसपी फिरोजाबाद के आदेश पर थाना शिकोहाबाद में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद से होटल लग्जरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से जुलाई 2024 में पंकज कुमार निवासी गांव बसई मोहम्मदपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद से हो गई थी। युवती का आरोप है कि युवक ने खुद को कानपुर नगर में पुलिसकर्मी बताया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। 11 अगस्त 2024 को युवक ने युवती को शिकोहाबाद बुला लिया और होटल में ले गया। जहां आरोपी ने युवती को सजातीय होने के चलते शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
वह लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। आरोपी ने युवती को गत 29, 30 एवं 31 अगस्त में अपने कमरे पर बुलाया और युवती वहीं रुकी रही। युवती का आरोप है कि 19 दिसंबर 2024 से आरोपी ने उसका फोन रिसीव करना बंद कर दिया। युवती जब उसके घर पहुंची, तो वहां मौजूद आरोपी के भाइयों अनिल एवं रामौतार ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना शिकोहाबाद में दर्ज कराई है। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस युवती को साथ लेकर शुक्रवार दोपहर एटा चौराहे के पास स्थित होटल एएस लग्जरी इन में पहुंची। यहां पुलिस ने होटल में घटना के दिन होटल में रुकने वालों के रिकॉर्ड खंगाले हैं। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अभी मामले की जांच की जा रही है।